youtube video link
click here
हम रूठे तो किसके भरोसे, कौन आएगा
हमें मनाने के लिए, हो सकता है, तरस आ
भी जाए आपको.. पर दिल कहाँ से लाये..
आप से रूठ जाने के लिए! तेरे बिना टूट कर
बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की
तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी
ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर
भी जी जायेंगे। उदास नहीं होना, क्योंकि मैं
साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ! इश्क मुहब्बत तो
सब करते हैं! गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो
बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए
तरसते हैं! दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा
बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे, वो
हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!